गाजीपुर। गाजीपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में तब आया जब 9 फर्जी ट्रांसजेंडर गिरफ्तार किया जो कि वास्तव में पुरुष थे और अपना भेस बदलकर ट्रांसजेंडर का काम करते थे। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया क्षेत्र में किसी मांगलिक उत्सव में जाकर नाच गाना गाकर जबरदस्ती पैसा वसुलते थे। पैसा न देने पर लोगों से अभद्रता व मारपीट करते हैं जिसकी शिकायत लंबे समय से पुलिस को प्राप्त हो रही थी। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब उतरांव बाजार थाना करीमुद्दीनपुर में ड्यूटी तैनात दो पीआरडी जवानों ने संदिग्ध मनाते हुए इनको रोकने का प्रयास किया तो इन्होंने जवानों के साथ मारपीट और गाली गलौज की। पीआरडी जवानों ने तत्काल इसकी सूचना थाना अध्यक्ष को दी ,थाना अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेकर इन लोगों की तलाश में जुट गए। जब पकड़े गए लोगों से घटना के बाबत पूछताछ हुई तो सभी फर्जी ट्रांसजेंडर निकले। गिरफ्तार आरोपियों में प्रमोद यादव, सुनील सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह, किशन यादव सहित 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए।