गाजीपुर। मरदह थाना पुलिस ने थाने पर दर्ज पाक्सो एक्ट व सम्बन्धित धाराओं में दर्ज मुकदमे के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस टीम ने सम्बन्धित अभियुक्त अमन कुमार पुत्र ओमप्रकाश राम निवासी ग्राम बगही थाना मरदह जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया । विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मो0 सैफ व आरक्षी दिलीप कुमार थाना मरदह जनपद गाजीपुर शामिल रहे।