बहरियाबाद। थाना द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने बुचही मार्ग, ग्राम नादेपुर के पास विशेष कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को नाजायज एक तमन्चा और एक जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विशनू चौहान पुत्र मेवालाल चौहान, निवासी ग्राम चकबेनी रामपुर, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर (आयु करीब 20 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्त ने अपनी पहचान और अपराध स्वीकार किया। अभियुक्त के पास से एक नाजायज तमन्चा (315 बोर) और एक जिन्दा कारतूस (315 बोर) बरामद किया गया। इस मामले में थाना बहरियाबाद पर भारतीय शस्त्र अधिनियम (ऑर्स एक्ट) की धारा 3/25 के तहत अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उ0नि0 बलवंता ने अपने हमराहीयाें के साथ कार्रवाई की।