
गाजीपुर। जनपद पुलिस अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में लगातार सफलता हासिल कर रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 05.05.2025 को कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक चन्द्रशंकर मिश्र और उनकी टीम ने माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर के न्यायालय से जारी एनबीडब्ल्यू संख्या 3833/21, धारा 147, 323, 504, 506 भादवि से संबंधित वारंटी शनि कुमार पुत्र स्व. सुबेदार, निवासी सलाहाबाद को बयेपुर-चोचकपुर मार्ग चट्टी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की उम्र लगभग 25 वर्ष है। वहीं, एक अन्य कार्रवाई में उपनिरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता और उनकी टीम ने माननीय न्यायालय एसीजे (जेडी)/जेएम-6 गाजीपुर से जारी 82 सीआरपीसी के तहत फौजदारी मुकदमा संख्या 6438/21, धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित वारंटी सजल सिंहा पुत्र सुरेश वर्मा, निवासी मण्डवी अकबराबाद (रायगंज) को उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की उम्र करीब 43 वर्ष है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों वारंटियों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे:
उपनिरीक्षक चन्द्रशंकर मिश्र मय हमराह, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।
उपनिरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता मय हमराह, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।
पुलिस मीडिया सेल
जनपद गाजीपुर