जमानियाँ। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम में वांछित दो अभियुक्त को शनिवार की शाम अलग- अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में 03.04.2021 को स्थानीय कोतवाली पुलिस वाहन चेकिंग व शांति व्यवस्था में मासूर थी कि मुखबिरी सूचना के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 33/20 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त कान्ता पुत्र रामजग निवासी कानूनगो मुहल्ला कस्बा बाजार को शनिवार की शाम करीब 6:15 मिनट पर पाण्डेय मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया वही मुकदमा अपराध संख्या 31/21 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 113/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त संजय विश्वकर्मा पुत्र जयमूरत विश्वकर्मा निवासी लावा थाना नोनहरा को 6:10 मिनट पर गंगा पुल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनो अभियुक्तों के परिजनों को सूचित कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्य, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार राय, हे० का० सुजीत कुमार सिंह, कां० रत्नेश कुमार, कां० गोविन्द निर्मल, कां० रवि कुमार मौजूद रहे।