जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित ऑटो स्टैंड के पास से पाेक्सो एवं अन्य धाराओं में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया।
कोतवाल रवीन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पाेक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं का वांछित अभियुक्त रेलवे स्टेशन के ऑटो स्टैंड पर मौजूद है और कही भागने के फिराक में है। जिस पर चौकी प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त का नाम नितेश उर्फ राजा उर्फ शेरू है जो करंडा थाना क्षेत्र के कटरियां गांव का रहने वाला है। अभियुक्त ने एक किशोरी को बहला फुसला कर 19 जुलाई 2021 को अपहरण कर दिया था। जिसकी तहरीर किशोरी के पिता ने गुरुवार को दी। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया और 24 घंटे के अंदर किशोरी और अभियुक्त की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री रवीन्द्र भूषण मौर्य‚ उ0नि0 अमित कुमार पाण्डेय‚ हे0का0 सुजीत कुमार सिंह‚ हे0का0 राजेन्द्र कुमार दुबे‚ कां0 विनोद भारती‚ कां0 क्रान्ति सिंह पटेल‚ म0आ0 रीता शर्मा आदि मौजूद रहे।