गाजीपुर। दिलदारनगर थाना पुलिस और एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा 26 किलो 800 ग्राम गाँजे के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर विजय प्रताप सिंह अपने पुलिस टीम और प्रभारी एन्टी नारकोटिस्क टास्क फोर्स उप निरीक्षक सुरेश गिरी के टीम ने कसेरूआ मोड़ नगर पुलिया के पास से दो अभियुक्त मदन गुप्ता पुत्र स्व0 रामलाल गुप्ता और विश्वजीत गुप्ता उर्फ आकाश गुप्ता पुत्र मदन गुप्ता निवासी ग्राम बडौरा थाना रामगढ जनपद कैमूर (भभुआ ) बिहार को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक बोरी मे 26 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा, एक बजाज पल्सर गाड़ी रजि0नं0 BR 45 N 4873 और दो मोबाईल, 765 रूपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना दिलदारनगर में NDPS Act पंजीकृत किया गया।