गाजीपुर। रेवाड़ी राजस्थान से लाकर गाजीपुर के रास्ते बिहार ले जा रहा था। शराब का खेप गाजीपुर पुलिस की सक्रियता से बरामद कर लिया गया। पुलिस नें शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र नेपाल सिंह निवासी ग्राम मोरहना थाना गभाना जिला अलीगढ़ उम्र 40 वर्ष के पास से एक अदद तमन्चा 12 बोर मय दो अदद जिन्दा करतूस 12 बोर बरामद हुआ तथा दूसरे अभियुक्त आलोक यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम पुर थाना पकड़ी जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष। पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है और शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंघाल रही है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह ने थाना बरेसर , स्वाट/सर्विलांस टीम की सयुक्त की सफलता पर 15,000/- रुपये पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। घटना क्रम के मुताबिक पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह के द्वारा तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर लगे प्रभारी बरेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह व स्वाट/सर्विलांस टीम को सूचना मिली की कुछ लोग अवैध शराब लादकर कासिमाबाद की तरफ से सर्विस रोड (पूर्वांचल एक्सप्रेस वे) पकड़कर आ रहे हैं जो बिहार की तरफ जायेंगे। सूचना पर एक्सन में आयी पुलिस टीमों नें जब चार पहिया वाहन को रोका तो वह अपने वाहन को पुलिस वालों को एकाएक देखकर कार को रोककर दरवाजा खोलकर भागना चाहे तो पुलिस ने घेरा बन्दी कर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अण्डर पास बरेसर सर्विस रोड बहद ग्राम मलिकपुरा बरेसर पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास से पकड़ लिया अभियुक्तो की पहचान अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र नेपाल सिंह निवासी ग्राम मोरहना थाना गभाना जिला अलीगढ़, अभियुक्त आलोक यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम पुर थाना पकड़ी जनपद बलिया पकड़े गये। पकड़े व्यक्तियों के कब्जे से 50 पेटी जिसमें 462 लीटर अंग्रेजी अवैध शराब, एक अदद कार, एक अदद तमन्चा 12 बोर व दो अदद कारतूस 12 बोर। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बरेसर पर मु0अ0सं0 28/24 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम व 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 05 लाख रुपये है। पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ पर अभियुक्त प्रमोद कुमार उपरोक्त द्वारा बताया गया कि कार में छिपा कर अवैध शराब रखा था तथा अपने सुरक्षा के लिये तमंचा भी अपने पास रखता हूँ। मैं कई बार पहले भी जेल जा चुका हूँ। ये जो मेरे साथ दूसरा व्यक्ति आलोक यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम पुर थाना पकड़ी जनपद बलिया मेरे साथ है। ये बिहार व यूपी बार्डर का है। इसके साथ मैं शराब तस्करी कर बिहार ले जाकर ऊँचे दामों पर बेच देते हैं। जिससे लाभ प्राप्त कर घर चलाते हैं।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024