गाजीपुर। जनपद के सभी थानों द्वारा बैंक चेकिंग और संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों और संदिग्ध स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की सघन जांच की गई। साथ ही, आम जनता को धोखाधड़ी, जालसाजी और ठगी से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। जिससे वे सुरक्षित और निडर होकर अपने कार्य कर सकें।
इससे पूर्व, 2 जनवरी 2025 को भी गाजीपुर पुलिस ने बैंक चेकिंग अभियान के तहत सभी बैंकों में संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की सघन जांच की थी, और आम जनता को धोखाधड़ी, जालसाजी, ठगी से बचाव हेतु जागरूक किया था। गाजीपुर पुलिस द्वारा नियमित रूप से ऐसे अभियानों का संचालन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बना रहे और नागरिक निर्भीक होकर अपने कार्य कर सकें।