जमानियां। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों समेत क्षेत्र के व्यापारियों एवं बैंक मित्र संचालकों के साथ बैठक लेकर प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर मंथन किया।
सीओ हितेंद्र कृष्ण की अध्यक्षता में थाने में हुई बैठक में उन्होंने सर्राफा व्यापारियों से प्रतिष्ठान के अंदर व बाहर सीसीटीवी, कैमरों तथा दुकानों के बाहर रात में प्रकाश की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र अथवा आस पास कोई संदिग्ध व्यक्ति ⁄ वस्तु दिखाई दें तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सकें। कहा कि अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत रहें और आवश्यकतानुसार शस्त्र लाइसेंस बनवा लें। कस्बे के मुख्य मार्ग पर फैले अतिक्रमण पर शीघ्र कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बैठक में प्रभारी निरीक्षक रामनिवास सहित क्षेत्र के व्यापारी एवं बैंक मित्र मौजूद रहे।