
गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद गाजीपुर में पुलिस द्वारा 15 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शुरू हुए इस अभियान में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम कार्य कर रही है, साथ ही उनकी जन्म कुंडली भी तैयार की जा रही है। इसमें उनके सहयोगियों और उन्हें शरण देने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान में स्वाट व सर्विलांस टीमों के दक्ष पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है। पुलिस द्वारा जनमानस से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया है कि यदि किसी भी इनामी अपराधी के बारे में जानकारी हो, तो उसे पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
जनपद पुलिस द्वारा जारी सूची में कुल 29 इनामी अपराधियों के नाम शामिल हैं। इनमें से कई अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे हैं और उन पर ₹25,000 से लेकर ₹50,000 तक का इनाम घोषित है। सूची में सोनू मुसहर‚ आफ्सा अंसारी‚ बबलू पटवा‚ छोटे लाल‚ विभाष पाण्डेय उर्फ रिकू पाण्डेय उर्फ संजय पाण्डेय‚ विरेन्द्र दूबे उर्फ भुट्टन‚ अंकित राय उर्फ प्रदीप‚ विशाल पासी‚ बिट्टू किन्नर‚ गोपाल‚ अंकुर यादव‚ विनोद यादव‚ रामचन्द्र कुमार‚ प्रहलाद गोंड‚ करमेश गोंड‚ अशोक यादव उर्फ छोटू‚ शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू‚ मु० इरमान उर्फ विक्की‚ शहजाद खान‚ मु० सद्दाम उर्फ विशाल‚ गौस मोइनुद्दीन अंसारी‚ राजा कुमार राय‚ नेऊर उर्फ गुड्डु बनवासी‚ लखीन्दर पप्पू‚ छोटू गौड़‚ अशोक कुमार‚ शम्मी उर्फ गाँधी उर्फ सोनू‚ आजाद कुरैशी उर्फ भोलू शामिल हैं। इन अपराधियों के विरुद्ध हत्या, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट, गौहत्या निवारण अधिनियम सहित गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस का यह अभियान अपराधमुक्त गाजीपुर की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। अधिकारीगण इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं और शीघ्र ही परिणाम सामने आने की उम्मीद जताई गई है।
गाजीपुर पुलिस द्वारा जारी इनामी अपराधियों की पूरी सूची
- सोनू मुसहर पुत्र मुखराम – साः मनिया, थाना गहमर, गाजीपुर – ₹25,000
- आफ्सा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी – साः युसुफपुर, थाना मुहम्मदाबाद, गाजीपुर – ₹50,000
- बबलू पटवा पुत्र रामदरश पटवा – नि. कोट किला कोहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर – ₹25,000
- छोटे लाल पुत्र स्व. घूरा राम – साः चाड़ीपुर, थाना करण्डा, गाजीपुर – ₹25,000
- विभाष पाण्डेय उर्फ रिकू पाण्डेय उर्फ संजय पाण्डेय पुत्र रामयश पाण्डेय – साः दुबैथा, थाना रामपुर मांझा, गाजीपुर – ₹25,000
- विरेंद्र दूबे उर्फ भुट्टन पुत्र स्व. शिवप्रसाद दूबे – साः अलीपुर बनगावां, थाना नंदगंज, गाजीपुर – ₹25,000
- अंकित राय उर्फ प्रदीप पुत्र किशुनदेव राय – साः इमलिया, थाना नंदगंज, गाजीपुर – ₹50,000
- विशाल पासी पुत्र लालचंद पासी – साः सिहोरी, थाना नंदगंज, गाजीपुर – ₹25,000
- बिट्टू किन्नर पत्नी किशन उर्फ राहुल चौहान – साः रामपुर बन्तरा, थाना नंदगंज, गाजीपुर; हाल पता – सुसुण्डी, थाना नोनहरा, गाजीपुर – ₹25,000
- गोपाल पुत्र राज मुन्ना – साः सिहोरी, थाना नंदगंज, गाजीपुर – ₹25,000
- अंकुर यादव पुत्र उमाशंकर यादव – साः नसरतपुर, थाना बिरनो, गाजीपुर – ₹25,000
- विनोद यादव पुत्र नंदलाल यादव – नि. मुसापुर जुलाबगंज, गेदावड़ी, थाना कोड़ा, जनपद कटिहार, बिहार – ₹25,000
- रामचन्द्र कुमार पुत्र बिहारी बिन्द – साः मिश्रपुर, थाना दुर्गावती, जनपद भभुआ कैमूर, बिहार – ₹25,000
- प्रह्लाद गोंड पुत्र सुरेन्द्र गोंड – नि. डहरा कला, थाना सैदपुर, गाजीपुर – ₹50,000
- करमेश गोंड पुत्र सुरेन्द्र गोंड – नि. डहरा कला, थाना सैदपुर, गाजीपुर – ₹50,000
- अशोक यादव उर्फ छोटू पुत्र लालधर यादव – साः त्योखर, थाना सिधारी, आजमगढ़ – ₹25,000
- शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू पुत्र मु. हमीद – साः सरदासपुर, थाना रसड़ा, बलिया – ₹25,000
- मु. इरमान उर्फ विक्की पुत्र मु. मुन्ना – साः सरदासपुर, थाना रसड़ा, बलिया – ₹25,000
- शहजाद खान पुत्र मु. इसरायल – साः सरदासपुर, थाना रसड़ा, बलिया – ₹25,000
- मु. सद्दाम उर्फ विशाल पुत्र मु. वहीद – साः सरदासपुर, थाना रसड़ा, बलिया – ₹25