जमानिया। थाना क्षेत्र में विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे तीन वारंटियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान एवं वांछित‚ वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। जिस क्रम में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से तीन एनबीडब्लू हरेन्द्र यादव निवासी जगदीशपुर‚ रामजी पटेल निवासी ताजपुर मांझा एवं रामनिवास यादव निवासी मंझरिया को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। पकड़े गये अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 रामकुमार दूबे‚ उ0नि0 आनन्द कुमार भारती सहित आरक्षी मौजूद रहे।