भांवरकोल। पुलिस ने एक वृद्ध द्वारा किशोर को लाठी से पिटने का वीडियो वायरल होने का संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत मसोन के केवड़ा निवासी चंद्रजीत यादव के विरुद्ध कानून की नई धाराओं के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (1 ), 352 तथा 351 (2) के तहत मामला पंजीकृत कर वांछित धाराओं के तहत उसके घर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। केवड़ा निवासी जय नारायण यादव ने तहरीर देकर बताया कि उनके पुत्र अनिल यादव को आम तोड़ने की बात को लेकर उसके ही गांव के चंद्रजीत यादव ने लाठी से बुरी तरह मार पीट कर चोटिल कर दिया । पुलिस ने मारपीट के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पीड़ित अनिल यादव के पिता जय नारायण यादव की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने विधि कार्रवाई करते हुए पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के पश्चात बुधवार को आरोपित चंद्रजीत यादव को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती । वायरल वीडियो तथा पीड़ित के पिता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पीड़ित अनिल यादव का चिकित्सकीय परीक्षण करने के पश्चात अभियुक्त चंद्रजीत यादव को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024