गाज़ीपुर। पुलिस द्वारा विभिन्न थानों के 07 अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-थाना नन्दगंज रवि पाल पुत्र दीनदयाल पाल निवासी बड़हरा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष, थाना मुहम्मदाबाद भोला कसाई पुत्र शहनवाज कुरैशी ग्राम दर्जी मुहल्ला (कस्बा) थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 42 वर्ष ,व सलमान ऊर्फ पाटकर पुत्र हुस्नैन कुरैशी नि0 दर्जी मुहल्ला थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष ,थाना सुहवल पंकज यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी ग्राम पिपरी थाना सुहवल जनपद गाजीपुर उम्र करीब 27 वर्ष ,व सचितानन्द राय पुत्र पशुपति राय निवासी ढढ़नी रणबीर राय थाना सुहवल जनपद गाजीपुर उम्र करीब 49 वर्ष, थाना भावरकोल अजीत राय उर्फ हैप्पि राय पुत्र स्व0 लक्ष्मण राय नि0 ग्राम बीरपुर थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष, आशुतोष राय पुत्र लक्ष्मण राय नि0 ग्राम बीरपुर थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की गई।