
जमानियां। क्षेत्र के रेवतीपुर गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को एक नई सौगात जुड़ गई, जब यहां प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भव्य उद्घाटन किया गया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) के पुत्र अभिनव सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया, जिससे मरीजों और स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
मुख्य अतिथि अभिनव सिन्हा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका लक्ष्य आम जनता को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ दवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने जोर देकर कहा, “कोई भी अस्पताल एक मंदिर के समान होता है, इसे कभी व्यापार का माध्यम न बनाएं।” सिन्हा ने उम्मीद जताई कि यह जन औषधि केंद्र नर सेवा का एक बड़ा केंद्र बनेगा, जहां समाज के हर तबके के लोगों को बाजार से कम कीमत पर दवाएं मिलेंगी।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अब तक देशभर में 16,000 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं, जिससे लाखों लोगों को राहत मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए सिन्हा ने कहा कि “विपक्षी सरकारों में इस तरह की योजनाओं का अभाव था। आयुष्मान भारत योजना और जन औषधि केंद्र जैसी पहलें मोदी जी की दूरदर्शी सोच को दर्शाती हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना तभी पूरा होगा जब हर नागरिक स्वस्थ रहेगा। उन्होंने सभी से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का आह्वान किया, जिससे समाज और देश मजबूत बन सके।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी राय, चेयरमैन अविनाश जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय (राहुल), चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमर, पूर्व प्रमुख मुकेश राय, पीयूष राय, किसलय राय गोलू, वैकुंठ पांडेय, विजय शंकर पाल, विष्णु सिंह, माया, लल्लन सिंह, शिवम पांडेय, उपेंद्र शर्मा, आनंद राय टीकू, जयशंकर राय सहित कई विशिष्टजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण शुक्ला और विनीत उपाध्याय ने किया। जन औषधि केंद्र की शुरुआत के साथ ही क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि अब महंगी दवाओं के बोझ से उन्हें कुछ राहत जरूर मिलेगी।