प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के साथ मनाया जायेगा ‘अंतराल दिवस’

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के साथ मनाया जायेगा ‘अंतराल दिवस’

गाजीपुर। परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के उद्देश्य से जनपद के समस्त सीएचसी/पीएचसी पर नौ अप्रैल (शुक्रवार) को ‘अंतराल दिवस’ का आयोजन किया जाएगा । इसके साथ ही हर माह की नौ तारीख को मनाए जाने वाले ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस’ का भी आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा जिसमें महिला लाभार्थियों को त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन ‘अंतरा’ व परिवार नियोजन की अन्य सुविधाओं के साथ प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की भी सेवा प्रदान की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ जी सी मौर्या ने बताया कि इसके लिये शासन की ओर से प्राप्त दिशा-निर्देश विभाग को जारी कर दिये गये हैं। उन्होने बताया कि जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शुक्रवार को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी पीएचसी/सीएचसी पर अंतराल दिवस मनाया जाता है । इस बार अंतराल दिवस और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस साथ-साथ मनाया जाएगा । सीएमओ ने अपील की है कि इस दिवस पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिला लाभार्थी अधिक से  संख्या में पहुँचें और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएँ।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ के के वर्मा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान परिवार नियोजन को गति देने के उद्देश्य से इस विशेष दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा त्रैमासिक गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन के बारे में महिला लाभार्थियों को जागरुक करना है तथा इसका लाभ प्रदान करना है। जनपद के समस्त सीएचसी, पीएचसी पर इसका आयोजन किया जाएगा। अंतरा इंजेक्शन से बच्चों में अंतराल रखना ज्यादा आसान है। यह इंजेक्शन तीन माह में एक बार लगता है । यह केवल महिलाओं के लिए प्रयोग होगा।
अंतरा केयरलाइन 1800-103-3044 के जरिए महिलाएं इससे आसानी से जुड़ सकती हैं। इस टोल फ्री नम्बर से बडी आसानी से अपने हर सवाल का जवाब घर बैठे ही ले सकती हैं। अंतरा इंजेक्शन लगवाते ही महिला की अंतरा केयरलाईन पर अपने को पंजीकृत करवाना जरुरी है। अंतरा का पहला इंजेक्शन लगवाते ही लाभार्थी महिला को इस नम्बर पर कॉल कर अपना नाम रजिस्टर्ड करवाना है ताकि उन्हें उसके बाद समय पर ही इंजेक्शन सम्बन्धी परामर्श की सुविधा मिलती रहे। रजिस्टर्ड होने के बाद महिला को केयर लाइन से अगले इंजेक्शन की तारीख भी याद दिलायी जाती है।
उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपीटीएसयू) से जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि टोल फ्री नम्बर पर दी गयी सभी सूचनाएं गोपनीय रखी जाती हैं। टोल फ्री नम्बर की सुविधा सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध है। शासन द्वारा इस कार्यक्रम के लिए प्रत्येक ब्लॉक को अंतरा लगाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक जिले में 13,628 महिलाओ ने अंतरा इंजेक्शन लगवाया है।