गाजीपुर। मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान लाया गया। ताकि समय से पूर्व गर्भवती महिलाओं की जांच कर प्रसव की जटिलताएं दूर करने का कार्य जाय। यह अभियान जनपद गाजीपुर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित किया जाता है। जिस के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर पर इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां पर क्षेत्र की गर्भवती माताओं ने अपना निशुल्क रूटीन चेकअप कराया। मोहम्मदाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ आकाश यादव के द्वारा और रेवतीपुर स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ अनामिका अंशु स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा आई हुई गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उचित परामर्श दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि शुक्रवार को वृहद रुप से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 118 गभर्वती महिलाओं की एएनसी जाँच किया गया। जिसमे 64 गभर्वती महिलाओं को निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराया गया। केंद्र पर आई सभी गभर्वती महिलाओं की हिमोग्लोबिन जाँच, ब्लड प्रेशर , सिफलिश ,वजन तथा पेट जाँच करते हुऐ आवश्यक परामर्श के साथ साथ बच्चे के जन्म की योजना बनाई गई। इस दौरान सभी गभर्वती महिलाओं को कोवीड 19 वैकसीनेशन की जानकारी देते हुऐ उनका कोवीड19 वैकसीनेशन भी किया गया। सभी गभर्वती महिलाओं को चिकित्सालय तक पहुंचने के लिए शासन द्वारा निर्धारित 102 वाहन की उपयोगिता के बारे मे भी जानकारी दी गई।साथ ही जननी शिशु सुरक्षा योजना तथा गर्भ काल मे आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। तथा सवाधानी के बारे मे उनहे समझाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर पर इस अभियान के अंतर्गत 35 गर्भवती महिलाओं की जाच डॉ अनामिका अंशु स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा किया गया। जिसमें उच्च जोखिम वाली महिलाओं को चिन्हित कर आवश्यक परामर्श एवं निशुल्क दवा का वितरण कराया गया व निशुल्क जांच भी करवाई गई । उक्त कार्य क्रम में मुख्य रूप से बविता सिंह बीपीएम ,शैलजा राय एएनएम, शैलेश राय एएनएम ,अखिलेश कुमार एलटी,आशुतोष सिंह डाटा आपरेटर एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे। वही मोहम्मदाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर प्रशांत राय सटाफ नर्स एवं सीएचओ आराधना के द्वारा सभी गभर्वती महिलाओं का वजन , एवं जाँच किया गया ,एलटी चंदन एवं ओम प्रकाश द्वारा सभी की एच आई वी जाँच,सिफलिश जाँच ,हिमोग्लोबिन , बलड जाँच किया.गया। गभर्वती महिलाओं को एच आई वी हेतु काउसलिंग नीरा राय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार के द्वारा किया गया।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) का उद्देश्य
आम तौर पर, जब एक महिला गर्भवती होती है तो वह विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे रक्तचाप, शुगर और हार्मोनल रोगों से ग्रस्त हो जाती हैं । इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छे स्वास्थ्य और स्वतंत्र जांच प्रदान करने के साथ स्वस्थ बच्चे को जन्म देने का प्रयास है ।
गर्भवती महिलाओं के लिए एक स्वस्थ जीवन प्रदान किया जाएगा।
मातृत्व मृत्यु दर को कम किया जाएगा।
गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के मुद्दों / रोगों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
बच्चे के स्वस्थ जीवन और सुरक्षित प्रसव को सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की मुख्य विशेषताएं –
यह योजना केवल गर्भवती महिलाओं के लिए लागू है ।
हर महीने की 9 तारीख को नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच होगी ।
इस योजना के तहत सभी प्रकार की चिकित्सा जांच पूरी तरह से मुफ्त हैं।
टेस्ट चिकित्सा केन्द्रों, सरकारी और निजी अस्पतालों और देश भर के निजी क्लीनिक में लिए जायेंगे।
महिलाओं को उनके स्वास्थ्य समस्याओं के आधार पर अलग चिह्नित किया जाएगा जिससे डॉक्टर आसानी से समस्या का पता लगा सकते हैं।