जमानिया। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय एनसीसी के तत्वाधान में 91 यूपी बटालियन एनसीसी मुगलसराय के समादेश अधिकारी कर्नल एस के गोस्वामी के निर्देश पर महाविद्यालय परिसर एवं लेफ्टिनेंट अंगद प्रसाद तिवारी के आवास परिक्षेत्र में सागौन के लगभग 100 पौधे रोपे गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने पौध रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पौधरोपण कार्यक्रम में सीनियर अण्डर आफिसर कृष्णा शर्मा, सचिन सिंह यादव, आकाश यादव, प्रकाश यादव, उपकार यादव, विकास सिंह, रोहित कुमार मौर्या, नंद गोपाल पाण्डेय, आनन्द कुमार (सिपाही) और गौतम यादव आदि ने उत्साह पूर्वक पौधरोपण किया। इस अवसर पर कैडेटों को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट डा.अंगद प्रसाद तिवारी ने वृक्ष की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए जीवन हेतु इसे अनिवार्य बताया। कार्यक्रम में सहभाग करने वाले कैडेटों के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]