
जमानिया। थाना कोतवाली परिसर में शनिवार को उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस दौरान पीड़ित फरियादियों के कुल तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष दो मामलों को गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।थाना समाधान दिवस का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी समाधान करना है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें और तय समय-सीमा के भीतर उनका समाधान करें। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशेषनाथ सिंह, उपनिरीक्षक रामकुमार दुबे, सिपाही अनुरागी नीरज सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।