संविधान दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

संविधान दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में शुक्रवार को राजनीति विज्ञान परिषद की ओर से संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ सविता भारद्वाज ने उपस्थित छात्राओं एवं प्राध्यापकों को भारत के संविधान की प्रस्तावना का शपथ ग्रहण कराया एवं एक सच्चे नागरिक के रूप में संविधान की प्रस्तावना की भावना को अपने जीवन मूल्यों में शामिल करने का संकल्प व्यक्त किया।

इसके पश्चात छात्राओं में भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता एवं अभिरुचि उत्पन्न करने के लिए महाविद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रारंभिक चरण में कुल 5 सदस्यों वाली 21 टीमों ने भाग लिया। क्वालिफिकेशन राउंड के पश्चात कुल 4 टीमों का चयन किया गया। तत्पश्चात कुल आठ राउंड के पश्चात टीम B को प्रथम स्थान, टीम D को द्वितीय स्थान तथा टीम सी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
टीम B में आकृति, बिंदु, अनुजा, रितु राय सुचिता सिंह राफिया मनाज़िर, टीम D में सभा कुमारी, सुमन यादव, अंजली कुमारी, रानी कुशवाहा, अनीशा कुशवाहा, टीम C में संजना, प्रीति, तारा, खुशबू नीतू एवं टीम डी में जयति जैन, निदा खान, अपना श्रीवास्तव, इरम अंबानी, रिया सिंह आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के संयोजन में डॉ संतन कुमार राम, डॉ सारिका सिंह एवं डॉ विकास सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर डॉ अकबरे आजम, डॉ सुमन यादव, डॉ शैलेंद्र यादव, डॉ शिखा सिंह, डॉ नेहा कुमारी, आदि प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रही।