
गाजीपुर। जिले में नए मार्गों के निर्माण, पुराने मार्गों के चौड़ीकरण व मरम्मत और पुलों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद के सांसद और विधायकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्रों की आवश्यकताओं के अनुसार विकास कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, मुख्यमंत्री ग्राम योजना के तहत 2011 की जनगणना के अनुसार 150 से अधिक आबादी वाली और 500 मीटर से अधिक लंबाई वाली संपर्क विहीन बसावटों को जोड़ने के प्रस्ताव रखे। इसके अतिरिक्त, कृषि विपणन योजना के अंतर्गत पुनर्निर्माण और छूटे हुए संपर्क मार्गों के लिए नए निर्माण के प्रस्ताव भी प्राप्त हुए। पुलों के निर्माण व मरम्मत और रेलवे क्रॉसिंग पर ऊपरीगामी पुलों के निर्माण संबंधी सुझाव भी जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत पहले से बने मार्गों की विशेष मरम्मत से सुधार के प्रस्तावों को भी इस बैठक में शामिल किया गया। बैठक के दौरान गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने गाजीपुर-बलिया मार्ग पर ऊंचे ब्रेकरों और बढनपुरा व मछट्टी पर संकरी पुलिया के कारण लगने वाले यातायात जाम की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शीघ्र ही एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त, जनप्रतिनिधियों ने गंगा नदी पर बने हमीद सेतु से ऊंचाई अवरोधक (हाइट बैरियर) हटाने का भी अनुरोध किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में सदर विधायक जै किशन साहू, मुहम्मदाबाद विधायक सोहेब अंसारी उर्फ “मन्नू”, सांसद प्रतिनिधि हिमांशु राय व जय सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक, जमानियां विधायक के प्रतिनिधि मन्नू सिंह, अरविंद कुमार, गोविंद यादव, सुरेश राजभर, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बी.एल. गौतम, संतोष कुमार, सहायक अभियंता अनुराग यादव, रामवीर सिंह, विजय पाल सिंह, कृष्ण मुरारी, आर. के. पाल, सुभाष चंद्र और सभी अवर अभियंताओं ने भाग लिया। बैठक का सफल संचालन अधिशासी अभियंता जय प्रकाश यादव द्वारा किया गया। यह बैठक जिले के विकास कार्यों को गति देने और जनप्रतिनिधियों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।