गाजीपुर। जिले में यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा थी, जहां पर कॉलर गलती से दूसरे परीक्षा केन्द्र पहुँच गयी थी, महिला कॉलर ने यह सूचना यूपी-112 को दी तथा सहायता मांगी। यूपी-112 ने महिला पीआरवी 3157 भेजकर त्वरित कार्यवाही करते हुए कॉलर को समय से सही परीक्षा केन्द्र डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज गाजीपुर पर पहुँचाया गया। इस सराहनीय कार्य हेतु श्रीमती नीरा रावत ADG UP-112 ने पीआरवी 3157 टीम ( मु0आ0 हेमन्त सिंह, म0आ0 निर्मला प्रजापति, म0आ0 विभा प्रजापति, हो0चा0 त्रिभुवन जयसवाल) को 5000 रूपए से पुरस्कृत किया।