गाजीपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद, ने बुधवार को गाजीपुर में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए एक जनसुनवाई का आयोजन किया। यह कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में पुलिस और संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सुनवाई के दौरान, उन्होंने महिला अपराध, उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न आदि से पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
सदस्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिकायतों का मौके पर जाकर सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण करें। यदि किसी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो प्रशासन का सहयोग लेकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचे, इसके लिए गांव के प्रधानों और शहर के वार्डों के साथ मिलकर योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ प्रदान किया जाए।
कार्यक्रम के दौरान, श्रीमती बिंद ने शहर कोतवाली थाना और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत, उन्होंने प्राइमरी स्कूल मीरर सक्का में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जहां गोदभराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर बच्चियों को फल, फूल, बेबी किट, कपड़े और मिठाई वितरित किए गए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और महिलाओं में जागरूकता लाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, श्रीमती बिंद ने जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और जिला कारागार में महिला बंदियों से मिलकर उनके स्वास्थ्य और समस्याओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शहर ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर ज्योति चौरसिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एम.के. सिंह, महिला थानाध्यक्ष नीलम मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।