गाजीपुर। शैक्षणिक सत्र् 2021-22 में पिछड़े वर्ग छात्र-छात्राओं हेतु पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना पूर्व की भांति संचालित की जा रही है।
जिसमें पूर्वदशम छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाने की तिथि 23 जुलाई 2021 से एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाने की तिथि 20 जुलाई 2021 से प्रारम्भ है। गत वर्ष की भांति वर्तमान सत्र में भी छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आधार प्रमाणीकरण व्यवस्था के अन्तर्गत ही आवेदन पत्र भरे जा रहे है, जिसमें छात्र/छात्राओं का आधार प्रमाणीकरण में छात्र/छात्रा का आधार नम्बर, उनके नाम एवं जन्मतिथि के आधार पर जन संाख्यिकीय प्रमाणीकरण होने के उपरान्त ही छात्र का आवेदन पत्र फाइनल सब्मिट हो सकेगा। ऐसे प्रत्येक छात्र/छात्रा का आधार नम्बर होना अतिआवश्यक है और आधार नम्बर छात्र के मोबाइल से लिंक होना चाहिए तथा मोबाइल नम्बर वर्तमान में चालू है, ताकि ओ.टी.पी. वेरीफिकेसन से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र फाइनल सब्मिट हो सकें। इसके साथ यह भी आवश्यक है कि हाई स्कूल अंक पत्र में अंकित विवरण जैसे-नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग का मिलान आधार कार्ड में अंकित विवरण से मिलान होना चाहिए, अन्यथा मिलान न हो पाने की स्थिति में छात्रवृत्ति आवेदन पत्र फाइनल सब्मिट नहीं हो सकेगा
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, नरेन्द्र विश्वर्मा ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि उपरोक्तानुसार छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने के पहले अपने आधार कार्ड में अंकित विवरण का मिलान हाई स्कूल अंक पत्र में अंकित विवरण से कर लें, यदि कोई भिन्नता है तो आधार कार्ड को शीघ्र अपडेट करा लें, एवं आधार में लिंक मोबाइल नम्बर को भी अपडेट एवं चालू रखें, ताकि छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने में कोई असुविधा उत्पन्न न हो।