गाजीपुर। बिहार नंबर की गाड़ी से आई ईडी की टीम ने शुक्रवार को जनपद में पहुंची। लंका स्थित पूर्वांचल को आपरेटिव बैंक में दिनभर गोपनीय जांच के बाद बैंक के पूर्व प्रवर्तक रामबाबू शांडिल्य को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी डा. ईरज राजा ने की है। उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी मनी लाउंड्री मामले हुई है।
इसके पहले 14 जून को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। जबकि उसके पहले 2023 में आरबीआई की जांच रिपोर्ट पर पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व प्रवर्तक राम बाबू शाण्डिल्य, पूर्व सीईओ विवेक पांडेय, प्रबंध कमेटी, लेखा परीक्षक मेसर्स विजय के. शर्मा एंड कंपनी, बैंक प्रोप्राइटर और संबंधित पार्टी व फर्म के खिलाफ शहर कोतवाली में 30 अगस्त 2023 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस पूरे प्रकरण की जांच को ऑपरेटिव सेल वाराणसी कर रही हैं।