गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र में लाल बालू‚ मिट्टी‚ धान आदि से लदी ओवर लोड वाहनों पर रोक लगाने और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने एसडीएम को पत्रक सौंपा। जिस पर एसडीएम जमानियां ने आश्वासन दिया कि जल्द कार्रवाई की जाएगी। जिलाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने एसडीएम को पत्रक सौंपते हुए कहा कि जमानियां को करंडा क्षेत्र से जोड़ने वाला गंगा नदी पर बने सेतु पर लाल बालू‚ मिट्टी‚ धान आदि लदी भारी ओवरलोड वाहन बोगा‚ टिपर‚ ट्रक‚ टैक्टर आदि प्रतिदन दर्जनों कि संख्या में गुजर रहे है। जिससे सेतु को नुकसान हो रहा है साथ ही सरकार को राजस्व की लाखो रूपये का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि ओवर लोड वाहनों कि वजह से सेतु के दोनों ओर की एप्रोच सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है और राहगीरों को आवागमन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सेतू से जबरन लाल बालू माफिया गुजर रहे है। और पुलिस उनके सामने बौनी साबित हो रही है। पूरे प्रकरण कि जांच कर दोषी पुलिसकर्मी सहित इस गोरख धंधे में लिप्त लोगो पर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने इसके साथ ही सेतु पर सीसीटीवी‚ बैरियर और स्थाई पीकेट ड्यूटी लगाने का निवेदन किया। जिस पर उपलिजाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने आश्वासन दिया कि जल्द मांगों के सापेक्ष कार्रवाई की जाएगी और सेतु के पास सीसीटीवी‚ बैरियर आदि लगवाया जाएगा। बताया जाता है। की अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी को मांग पत्र सौंपते हुए। बताया की क्षेत्र को करंडा जोडने वाला गंगा नदी पर बना सेतु बालू के अवैध खेल का सुलभ रास्ता बना हुआ है। प्रतिदिन रात के समय से भोर तक लाल बालू से भरे दर्जनों बेतरतीब ढंग के ट्राली (बोगा) लगे ट्रैक्टर धड़ल्ले से गुजरते हैं। आसपास के लोगों की मानें तो पुलिस की कृपा से बालू माफियाओं का यह धंधा फल-फूल रहा है। बीते मंगलवार की देर शाम लाल बालू लदा बोगा को जब पुलिस ने रोका तो मनबढ़ चालक ने ट्रैक्टर भागना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया लेकिन चालक भागने में कामयाब हो गया। क्षेत्र में बालू माफिया किस कदर हावी है। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बालू माफियाओं को वर्दी का भी कोई खौफ नहीं है। इसके पीछे कोई और नहीं है‚ पुलिस के चंद प्यादे ही है। जो इन बालू माफियाओं को सह दे रहे है। जिस कारण है सेतु के पास पिकेट पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के रोकवाने के बावजूद बालू माफिया जबरन लाल बालू लदा ट्रैक्टर ले जा रहे है। जिसपर उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी ने आश्वासन दिया की किसी भी हालत में बक्शे नही जायेंगे। उक्त मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, अमरेंद्र सिंह, प्रभाकर सिंह, प्रमोद यादव, कांग्रेस ब्लाक के अध्यक्ष नसीम अख्तर आदि मौजूद रहे।