रैपिड रिस्पांस टीम ने किया औचक निरीक्षण

रैपिड रिस्पांस टीम ने किया औचक निरीक्षण

जमानियां। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को रैपिड रिस्पांस टीम ने औचक निरीक्षण कर तैनात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया।

ज्ञात हो कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रही है। कोविड पॉजिटिव मरीज जो घर पर आइसोलेट किए गए हैं। उनका उपचार सही तरीके से हो और मरीज जल्द स्वस्थ हो इसके मद्देनजर रैपिड रिस्पांस टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी को ध्यान में रख कर आरआर टीम ने औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ रूद्रकांत सिंह ने बताया क्षेत्र में कोविड पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया गया हैं। इसकी निगरानी के लिए आरआर टीम गठित हैं। यदि पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी तो और टीमें लगाई जाएंगी। कहा कि जांच के बाद कोविड पॉजिटिव होने पर रैपिड रिस्पांस टीम का काम शुरू हो जाता है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर सबसे पहले रैपिड रिस्पांस टीम संबंधित के घर का दौरा कर यह तय करती है। मरीज होम आइसोलेट किया जा सकता है। या नहीं। यदि उसकी हालत गंभीर होती है तो उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराना है। उन्होंने कहा कोविड का प्रसार रोकने के लिए मास्क का इस्तेमाल और एक-दूसरे से कम से कम दो गज की शारीरिक दूरी जरूरी है। कहा कि रैपिड रिस्पांस टीम कोरोना संक्रमित के घर तीन बार जाएंगी। जिसमें पहला दिन, तीसरा व सातवां दिन शामिल हैं। इस दौरान जीवन रक्षक दवाओं सहित ऑक्सीजन की उपलब्धता को भी टीम ने देखा। इस अवसर पर एसपीआरए राजधारी चौरसिया‚ प्रभारी निरीक्षक जमानियां‚ फार्मासिस्ट जेएन शुक्ला सहित अन्य टीम के सदस्य मौजूद रहे।