जमानियां। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने केंद्रीय बजट 2024-25 को मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि नौकरीपेशा लोगों के लिए आयकर स्लैब बढ़ाने से उनमें खुशी की लहर है।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सस्ते होने से तेल आयात में कमी आएगी, जिसका सकारात्मक प्रभाव भुगतान संतुलन पर पड़ेगा। इसके साथ ही अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सस्ते होने से उनकी मांग बढ़ेगी, जिससे उत्पादन में वृद्धि होगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। डॉ. सिंह ने कहा कि यह बजट आर्थिक विकास को गति देने वाला है और इससे पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य जल्द पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बजट को संतुलित और दूरदर्शी बताते हुए इसे देश की आर्थिक समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया।