
जमानिया। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया के सख्त निर्देशों के अनुपालन में, राजस्व विभाग ने जमानिया तहसील क्षेत्र के डूहिया गांव में बकायादारों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में, विभाग ने ग्राम सभा मद से संबंधित एक बकायेदार, विनोद राय, निवासी डूहिया से ₹ढाई लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया।
तहसीलदार जमानियाँ रामनरायण और नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार की सीधी निगरानी में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए वसूली की कार्रवाई पूरी की। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, धनंजय सिंह, प्रभात कुमार, ज्ञानेन्द्र, और दिनदयाल शर्मा जैसे कर्मचारियों ने सक्रिय योगदान दिया।
प्रशासन की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में राजस्व वसूली को लेकर एक कड़ा संदेश गया है। संबंधित तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि भविष्य में भी बकायादारों के खिलाफ इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि राजस्व की वसूली सुनिश्चित की जा सके।