
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत थाना खानपुर पुलिस और स्वाट टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उचौरी डबल मर्डर केस में वांछित 50 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त शाहिल उर्फ बिल्लू पुत्र आफताब, निवासी ग्राम उचौरी, थाना खानपुर को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना उस समय घटित हुई जब थाना खानपुर पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डबल मर्डर का आरोपी ग्राम उचौरी में हाथ-पैर बंधी अवस्था में पड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी खानपुर ले जाया गया। साथ ही स्वाट टीम को भी जानकारी दी गई।
प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को सैदपुर क्षेत्र में छिपाने की बात कबूली। जब पुलिस टीम अभियुक्त को लेकर बरामदगी हेतु मौके पर पहुंची, तो वहां उसने धोखे से उसी पिस्टल से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। मौके से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल समेत कारतूस बरामद किए गए हैं।
बरामदगी का विवरण:
- 01 अदद पिस्टल (7.62 MM)
- 02 अदद खोखा कारतूस
- 01 अदद जिंदा कारतूस
पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के मन में भय उत्पन्न हुआ है और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।