रिंकू मौर्या का शोध प्रबन्ध प्रो.संजीव सिंह द्वारा मूल्यांकन हेतु अग्रसारित

रिंकू मौर्या का शोध प्रबन्ध प्रो.संजीव सिंह द्वारा मूल्यांकन हेतु अग्रसारित

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री के निर्देशन में शोधरत शोधार्थिनी रिंकू मौर्या द्वारा समकालीन हिंदी कविता का काव्य एवं शिल्प अनुशीलन शीर्षक पर कार्य वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के नियमानुसार पूर्ण हुआ। शोध प्रबन्ध को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संजीव सिंह ने मूल्यांकन हेतु विश्वविद्यालय को अग्रसारित किया गया।

ध्यातव्य है कि डॉ शास्त्री के निर्देशन में 6 शोधार्थी शोधरत हैं जिनमें रिंकू मौर्या ने प्रथम शोधार्थी के रूप में अपना शोध प्रबन्ध जमा किया।शोध निर्देशक ने शोधार्थिनी के कार्य व्यवहार एवं आचरण की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शोधार्थिनी द्वारा तीन वर्ष सात माह में शोध कार्य पूर्ण करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजीव सिंह आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ अरुण कुमार संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ विमला देवी इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह प्रदीप कुमार सिंह आदि ने बधाई देते हुए भावी जीवन के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की है।