22 काउंटरों का किया आरओ ने निरिक्षण

22 काउंटरों का किया आरओ ने निरिक्षण

जमानियां। त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर मंगलवार को विकस खंड में नामांकन करने के लिए बनाये गये काउंटरों का आरओ ने जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिये।

आरओ दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि विकस खंड में कुल 84 ग्राम पंचायत के सापेक्ष 14 न्याय पंचायत है। न्याय पंचायत स्तर पर 14 एआरओ बनाये गये है और 131 बीडीसी के सापेक्ष 8 एआरओ कि तैनाती है चुनाव के लिए नामांकन 17 और 18 तारीख को होना है। नामांकन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि नामांकन करने के लिए विकास खंड में कुल 22 काउंटर बनाये गये है। जिसकी जांच की गयी और कुछ छोटी मोटी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष और कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर कराया जाएगा। बताया कि नामांकन करने के लिए काउंटर के बाहर बैरिकेटिंग की गयी है और प्रत्याशीयों के खड़े होने के लिए गोले बनाये गये है।