जमानिया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025) के तहत परिवहन विभाग गाजीपुर द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को जमानिया मोड़ बस स्टैंड पर वाहन चालकों और आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में पीटीओ लव सिंह ने वाहन चालकों और परिचालकों से हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल या ईयरफोन का प्रयोग न करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं और कोहरे में फॉग लाइट का प्रयोग करें। हाईवे पर वाहन चलाते समय लेन ड्राइविंग नियमों का पालन करना आवश्यक है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान अब तक 129 चालान बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के किए गए हैं, जबकि 17 चार पहिया वाहनों के चालकों पर बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने का जुर्माना लगाया गया है। चालकों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मोटर एसोसिएशन अध्यक्ष टनटन सिंह और कई वाहन स्वामी उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर खुद और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।