विश्व पर्यावरण दिवस पर रोटरी ने शुरू किया पर्यवरण संरक्षण अभियान

विश्व पर्यावरण दिवस पर रोटरी ने शुरू किया पर्यवरण संरक्षण अभियान

गाज़ीपुर। हर साल की तरह पांच जून को दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जा रहा है, इस अवसर पर आज शनिवार को रोटरी क्लब गाज़ीपुर के सदस्यों ने लंका मैदान में गाज़ीपुर के डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर की अगुवाई में वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रारम्भ किया।

जो जून और जुलाई माह के साथ वर्ष भर चलता रहेगा, इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफीसर जी. सी. त्रिपाठी ने बताया कि इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है, उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में भाग रहे प्रत्येक देश के बीच धरती पर हर दिन प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसके दुष्परिणाम समय-समय पर हमें देखने को मिलते हैं, पर्यावरण में अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ने से तापमान में भी तेजी देखी जा रही है, तो कहीं कहीं पर प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण लंबे समय से बारिश भी नहीं हो पाती, ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, उन्होंने एरिका पॉम पौधे को घरों में लगाने की सलाह भी दी। वहीं रोटरी डाइरेक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में विश्व पर्यावरण दिवस के दिन रोटरी क्लब गाज़ीपुर और रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों द्वारा आज लंका मैदान की बगिया और पार्क में वृक्षारोपण का कार्य आधिकारिक रूप से शुरू किया गया है। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों द्वारा डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर को घरों में लगाने वाले पौधे एरिका पॉम आदि पौधे भी भेंट किया गया, और वही घरों के वातावरण को शुद्ध करने वाले गमले में लगे पौधे डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर ने रोटरी सदस्यों को भी दिया, इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष रोटेरियन श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि, कोविड संक्रमण को देखते हुए शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप, वृक्षारोपण का कार्य आधिकारिक रूप से आज 5 जून को प्रारंभ किया गया है, जो जून, जुलाई और अगस्त के साथ वर्ष पर्यंत चलता रहेगा, और लोगों में अभियान चलाकर कोरोना संक्रमण को खत्म करने के साथ पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इस अवसर पर इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो.श्रवण कुमार सिंह, सचिव राजेश प्रसाद नव निर्वाचित अध्यक्ष डा. जे. के. यादव, सचिव जीशान जिया, असिस्टेंट गवर्नर संजीव कुमार सिंह, असित कुमार सेठ, डॉ. यू. सी. राय, विनय कुमार सिंह, संतोष कुमार केशरी, राजेश गुप्ता, संतोष कुमार वर्मा, डा. राजेश कुमार सिंह, आनंद कुमार, ओमप्रकाश उर्फ बच्चा तिवारी, रोहित अग्रवाल, राजा हुसैन , कामदेश्वरसिंह, आकाश वर्मा इत्यादि के साथ रोटरी क्लब की युवा इकाई रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य और अतिप्राचीन रामलीला कमेटी के भी सदस्य उपस्थित रहे।