
जमानिया। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, के यूनिट-1 के दस रोवर्स प्रतिभागियों ने रोवर्स प्रभारी डॉ. अमित कुमार के नेतृत्व में पीजी कॉलेज गाजीपुर में आयोजित 33वीं जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने सामान्य ज्ञान, लोकगीत, कींस गेम और सैंड स्टोरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, रोवर्स टीम ने कुल 18 शील्ड और 24 पदक अपने नाम किए। डॉ. अमित कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस रोवर्स एवं रेंजर्स समागम का समापन रविवार को हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक जिम्मेदारी और अनुशासन को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता में विजय कुमार पाण्डेय, अनिवेश पाण्डेय, आशीष शर्मा, शिपू गुप्ता, अभिरंजन कुमार, अरमान, अमन मौर्य, शिवानंद कुमार, अनीश कुमार और रामप्रकाश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया। यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है और विद्यार्थियों के मनोबल को और बढ़ाने का कार्य करेगी।