जमानियां। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अनुसूचित जाति / अनु० जन जाति के आरक्षण में आर्थिक स्तर से वर्गीकरण के विरोध में आज दिन बुधवार को ‘भारत बन्द’ का आह्वाहन किया गया था। जिस पर
स्थानीय समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव की अगुवाई मे सपा कार्यालय से तहसील परिसर तक जुलुस निकालकर भारत सरकार के जनविरोधी नीतियों से क्षुब्ध होकर राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अनुसूचित जाति / अनु० जन जाति के आरक्षण में आर्थिक स्तर से वर्गीकरण के विरोध में भारत बन्द’ के आह्वाहन का समर्थन किया और तहसीलदार राम नरायन वर्मा को महामहिम राज्यपाल के नाम से पत्रक सौपा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा की अनुसूचित जाति / अनु० जन जाति के हक की लड़ाई लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी कृत संकल्पित है। जब तक यह अध्यादेश वापस नहीं लिया जायेगा तब तक यह विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर विजय यादव, रजनीकांत यादव, तौकीर खां, शमशेर,कमलेश राम, अनिल यादव, झिल्लू यादव, इमरान खां उर्फ सद्दाम खां, काशी यादव, अंबरीश यादव, श्लोक राम,कालिंदा यादव, सरोज यादव, ओपी यादव, आमिर अली, शंभू यादव, मनीष यादव, हरिहर यादव, संतोष पासी आदि लोग मौजूद रहे।
वही आजाद समाज पार्टी ने भी अनुसूचित जाती व अनुसूचित जन जाती के आरक्षण में आर्थिक स्तर से वर्गीकरण के विरोध में भारत बन्द’ के आह्वाहन पर पाण्डे मोड़ से लेकर तहसील परिसर तक नारे बाजी करते हुवे आरक्षण मे वर्गीकरण के विरोध मे जिला प्रभारी जावेद इकबाल अंसारी के नेतृत्व मे तहसीलदार राम नरायन वर्मा को पत्रक सौपा और कहा की ज़ब तक इसे वापस नहीं लिए जायेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर पिंटू भारती, रमेश कुमार, अवनीश कुमार, आशुतोष भारती, वंशीधर भारती, अरुन कुमार, लल्लन राम, केशव राम आदि लोग मौजूद रहे।