शहर के मुख्य मार्गों पर कल होगा सैनिटाइजेशन का कार्य

शहर के मुख्य मार्गों पर कल होगा सैनिटाइजेशन का कार्य

गाजीपुर। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए स्थानीय नगर पालिका परिषद पूरी तरह मुस्तैद हो चुकी है। जहाँ मन्दिर व मस्जिदों में सैनिटाइज का कार्य किया गया, वहीं शहर के सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि 17 अप्रैल 2021 को नगर के 8 वार्डों क्रमशः मा0 काशीराम नगर, स्वामी विवेकानन्द, लाल बहादुर शास्त्री नगर, डा0 अम्बेडकर नगर, डा0 राही मासूम रजा, वीर अब्दुल हमीद नगर, डा0 अब्दुल कलाम नगर व नुरुद्दीनपुरा में वहाँ के सभी सम्मानित सभासदगणों के देख-रेख में सैनिटाइजेशन का कार्य घर-घर कराया गया। ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व कल शहर के 8 वार्डों में घर-घर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि उ0प्र0 में प्रत्येक रविवार को घोषित लॉकडाउन के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद द्वारा गाजीपुर शहर के मुख्य मार्गों पर भी बड़ी गाड़ियों से सैनिटाइजेशन का कार्य रविवार दिनांक 18 अप्रैल को कराया जाएगा, ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में सफलता हासिल हो सके। उन्होंने सभी लोगों से सावधान व सतर्क रहने के साथ ही घर से बाहर न निकलने का सुझाव देते हुए कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की भी अपील की है। दो गज की दूरी, मास्क, बार-बार साबुन से हाथ धोना, सैनिटाइजर आदि में कोई ढिलाई न बरती जाए। साथ ही जो लोग 45 वर्ष से अधिक हैं, अभी तक टीकाकरण नहीं कराए हैं, वह अविलम्ब टीकाकरण करा लें। इसके साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को भी कहा।
अधिशासी अधिकारी लालचन्द सरोज ने लोगों से कोरोना महामारी के बचाव हेतु कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की है।