श्मशान घाट पर भी किया गया सैनिटाइजेशन व सफाई कार्य

श्मशान घाट पर भी किया गया सैनिटाइजेशन व सफाई कार्य

गाजीपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद शहर में कोरोना संक्रमण से लड़ने हेतु लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज शहर के दोनों श्मशान घाट पर सैनिटाइजेशन व सफाई का कार्य किया गया। इसके अलावा द्वितीय चरण के अभियान में आखिरी दिन नगर के 4 वार्डों कपूरपुर, रायगंज, काजीटोला व पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर के क्षेत्रीय सभासद क्रमशः आसमा खातून, कुँवर बहादुर सिंह, संजय कुमार व गोपालजी वर्मा के देख-रेख में सैनिटाइजेशन का कार्य सम्पन्न हुआ।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी लालचन्द सरोज ने बताया कि इसके अतिरिक्त शहर में लगातार अलग-अलग वार्डों में फागिंग का कार्य टेम्पो व हस्त चालित मशीन से किया जा रहा है जो क्रमशः चलता रहेगा। इसके अतिरिक्त तृतीय चरण का सैनिटाइज का कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। शनिवार, रविवार व सोमवार को विशेष अभियान चलाकर पुनः स्प्रे मशीन युक्त टैंकरों से शहर के मुख्य मार्गों को सैनिटाइज कराया जाएगा तथा अलग-अलग वार्डों में छोटी मशीनों से घर-घर सैनिटाइजेशन का कार्य होगा।

श्री अग्रवाल ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने व सतर्क एवं सावधान रहते हुए 1 मई 2021 से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों के टीकाकरण में भाग लेने के लिए कोविन एप्स पर पंजीयन कराने की अपील भी की है। फेस पर मास्क, दो गज की दूरी, बार-बार साबुन से हाथ धोना,सैनिटाइजर आदि में कोई ढिलाई न बरती जाए।