गाजीपुर। यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन द्वारा आयोजित जन जागृति अभियान के तहत बुधवार को रेवतीपुर और भदौरा ब्लॉकों में जनसंपर्क कर पर्यावरण जागरूकता के साथ ही युवाओं को रोजगार केंद्रित जानकारी फाउंडेशन की तरफ से दी गयी।
जागरुकता यात्रा फाउंडेशन के चीफ मेंटर संजय राय शेरपुरिया ने मीडिया को बताया कि फाउंडेशन चार चिन्हित क्षेत्रों में काम करके पूर्वांचल के हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की योजना पर काम कर रहा है। हम युवाओं को रोजगार दाता बनाना चाहते है। हम रोजगार के सिलसिले में हो रहें महानगरों की तरफ हो रहें पलायन को कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं। हम जन सरोकार के लक्ष्यों को जन सहभागिता के जरिए पूरा करना चाहते है। युवा देश का भविष्य है। अगर पूर्वांचल का युवा हमारे प्रयासों से बेहतर और समृद्ध जीवन जीने लगेगा, तो वह बेहतर समाज बनाने में अपना योगदान सहज रूप से दे पाएगा।
बुधवार को फाउंडेशन के जन जागृति अभियान के तहत फाउंडेशन के चीफ मेंटर संजय राय शेरपुरिया के मार्गदर्शन में भदौरा और रेवतीपुर ब्लाकों के अलग-अलग गांवों में रोजगार संबंधित जानकारी सांझा करने के साथ ही पर्यावरण हितैषी अभियान के तहत पौध रोपण भी किया गया।