जमानिया। नगर क्षेत्र के लोदीपुर मोहल्ला स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल में भक्ति और हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया। इस अवसर पर शिक्षक और छात्र एकत्रित होकर ज्ञान, शिक्षा और कला की प्रतिमूर्ति देवी सरस्वती का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
कार्यक्रम में हमारे विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों ने देवी माँ सरस्वती को समर्पित भक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। यह आयोजन ज्ञान की देवी के प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक था। माँ सरस्वती का दिव्य आशीर्वाद हमारे छात्रों और शिक्षकों को उनके सभी प्रयासों में ज्ञान, रचनात्मकता और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करे, ऐसी शुभकामनाएं इस अवसर पर दी गई।