जमानिया। रेलवे स्टेशन के पास कांशीराम आवास के निकट मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे गोवंश लेकर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पुलिस से बचने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें एक गोवंश की मौत हो गई। वहीं चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई और जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार कस्बा की ओर से स्टेशन की ओर एक स्कॉर्पियो वाहन तेज गति से जाती हुई दिखाई दी। जिस पर पुलिस ने वाहन का पीछा किया। पुलिस से बचने के फिराक में वाहन चालक ने गति बढ़ा दी और तेजी से जमानिया स्टेशन की ओर जाने लगा। जैसे ही वाहन बडेसर मोड के पास पहुचा तो उसने वाहन चंदौली जनपद की ओर जाने वाले मार्ग की तरफ मोड़ दिया और कांशीराम आवास के पास अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। वहीं वाहन चालक एवं खलासी मौके से भाग निकला। वही पीछे से पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन से गोवंशों को बाहर निकाला। जिसमें से एक मृत पाया गया। चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने ईओ संतोष कुमार की मौजूदगी में सभी जीवित गोवंशों को कान्हा गौशाला भेज दिया। पशु चिकित्सा अधिकारी ने घायल पशुओं का परीक्षण किया। जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहन को बाहर निकलवाया और कोतवाली ले आई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन में पांच गोवंश लदे थे। जिसे कब्जे में ले लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में तस्करी रैकेट के पीछे जुड़े लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।