त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीएम ने की बैठक

त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीएम ने की बैठक

जमानियां। तहसील सभागार में त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर उपजिलाधिकारी ने राजस्वकर्मी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें संवेदनशील‚ अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस बुथो को लेकर चर्चा की गयी। जिसके आधार पर सूची तैयार की गयी है।

उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बैठक में थाना सहित राजस्व कर्मीयों के साथ बैठक में विकास खंड जमानियां के अंतर्गत आने वाली 143 मतदान केन्द्रों कि स्थिति‚ भौगोलिक दशा‚ संसाधनों कि उपलब्धता आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र को चार भाग सामान्य‚ संवेदनशील‚ अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने संवेदनशील‚ अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस बूथों की नई परिभाषा दी है। इन बूथों के चिन्हांकन तय मानक के अनुसार करना है। जिसके बाद तहसीलदार घनश्याम ने एक एक कर राजस्व कर्मी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों से बुथों को लेकर सुझाव ली और सूची तैयार की। इस संबंध में तहसीलदार घनश्याम ने बताया कि सूची तैयार की जा रही है। आज समीक्षा बैठक की गयी थी और सभी अधिकारियों के सुझाव लिये गये है। इस अवसर पर सीओ हितेन्द्र कृष्ण‚ बीडीओ हरीनरायण‚ कोतवाल रवीन्द्र भूषण मौर्य‚ अमित कुमार पाण्डेय आदि राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।