गाजीपुर। कृषि निदेशक उ0प्र0 कृषि भवन लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-2025 में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन पार्ट-2 एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेजीड्यू पार्ट-3 योजनान्तर्गत रू 30.00 लाख की परियोजना लागत के कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी हेतु) सुपर सीडर एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन पार्ट-2 योजनान्तर्गत समस्त कृषि यन्त्र 06.12.2024 को अपरान्ह् 3.00 बजे से 20.12.2024 रात्रि 12.00 बजे तक लक्ष्य से अधिक टोकन बुकिंग किये गये कृषि यन्त्रों के आवेदको का चयन ई- लाटरी के माध्यम से किया जायेगा।
ई- लाटरी जनपद स्तर पर जिलाधिकारी अर्यका अखौरी की नामित अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष दिनांक 17.01.2025 दिन शुक्रवार को पूर्वान्ह 10.30 बजे से स्थान राईफल क्लब गाजीपुर के सभागार में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उप कृषि निदेश ने कृषक बन्धुओं से अपील किया है कि उक्त दिनांक 17.01.2025 को उक्त स्थल पर ससमय ई- लाटरी में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।