
जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू पीजी कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘इम्पॉवर्ड वॉइसेस: वुमेन लीडिंग द चेंज’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण पर विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मदन गोपाल सिन्हा ने कहा कि विश्व की कुल जनसंख्या में महिलाओं की हिस्सेदारी लगभग 50 प्रतिशत है, इसलिए उन्हें रोजगार और अवसरों में समान भागीदारी मिलनी चाहिए। वहीं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, जो संगोष्ठी के मुख्य वक्ता थे, ने कहा कि आज महिलाएं वैश्विक स्तर पर बदलाव की वाहक बन रही हैं और उनके नेतृत्व से समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा मिल रहा है। इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने महिला सशक्तिकरण को पूरे समाज की प्रगति के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने शिक्षा, समान अवसर और सामाजिक समर्थन को महिलाओं के विकास का आधार करार दिया। डॉ. ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि जब महिलाएं नेतृत्व करती हैं, तो वे न केवल अपना जीवन बदलती हैं, बल्कि समाज और दुनिया को भी बेहतर बनाती हैं। कार्यक्रम में प्रियंका ज्योति गुप्ता, खुशी गुप्ता, अंशिका सिंह, काजल, सोमानशी शुक्ला समेत कई छात्र-छात्राओं ने अपने विचार साझा किए। संगोष्ठी का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक आचार्य हिंदी डॉ. अभिषेक तिवारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।