जमानियाँ । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरूइन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे पोखरी में रविवार को एक नवजात मृत शिशु मिलने से सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे किसान खेत घूमने के लिए गये तो मृत नवजात शिशु देखकर ग्रामीणों को बताये। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी तथा तरह तरह के लोग कयास लगाने लगे तथा वही कुछ लोग कोसते देखे गये। मौके पर पहुॅची पुलिस ने मृत नवजात को कब्जे लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
स्टेशन चौंकी प्रभारी बालेंदर कुमार ने बताया कि
पोखरी में एक अज्ञात नवजात शिशु मिला है जिसे हम लोग चौकी पर ले कर आए हैं और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है।