जमानिया। क्षेत्र के बरूईन गांव स्थित संत रामनारायन राजकिशोर शंकर महाविद्यालय में डीजी शक्ति योजना के तहत गुरूवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय के करीब 96 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किया गया।
वही कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्यामरथी एवं महाविद्यालय के प्रबंधक उपेन्द्र सिंह उर्फ शिवजी ने दीप प्रज्जवल कर किया। जिसके बाद महाविद्यालय के विद्यार्थीयों को एक एक कर स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक उपेन्द्र सिंह ने कहा कि शासन की योजना का लाभ लाभार्थी को मिलना चाहिए। स्मार्ट फोन वितरण प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इससे छात्रों को परीक्षा की लिए तैयारी में मदद मिलती है। राजकीय डिग्री कॉलेज बक्सर बिहार के प्राचार्य डॉ पंकज झा ने कहा कि बीते कुछ समय में देश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। इसका बड़ा कारण युवाओं को तकनीक से जोड़ना है। इस अवसर पर डायरेक्टर रणविजय सिंह‚ प्रवक्ता मनीष तिवारी, दया शंकर सिंह‚ वीरेंद्र पांडेय राजेश मिश्रा,कपिल मुनि पटेल आदि मौजूद रहे।