गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के अलीपुर बनगांवा में एक ऐसा ताजा मामला सामने आया, जिसमें समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह ने जरूरतमंद परिवार की सहायता के लिए आगे आकर मानवता की मिसाल पेश की। जानकारी के अनुसार, इस परिवार के एक सदस्य की मौत के बाद परिवार आर्थिक तंगी और असमर्थता की स्थिति में था, तब समाजसेवी ज्ञानेंद्र सिंह ने बिना समय गंवाए अपने पुत्र विपिन सिंह के माध्यम से आर्थिक मदद भेजी।
ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा, “मुझे इस परिवार की आवश्यकता और आर्थिक स्थिति के बारे में सूचना मिली, और मैंने तुरंत अपने पुत्र को भेजकर उनकी मदद करने की कोशिश की।” उन्होंने आगे कहा कि वे भविष्य में भी ऐसे किसी भी जरूरतमंद की मदद करने के लिए सदैव तैयार रहेंगे।
ज्ञानेंद्र सिंह ने समाजसेवा और मानवता को अपनी प्राथमिकता बताया और क्षेत्र में कई जरूरतमंदों की मदद करने के कारण वे हमेशा चर्चा में रहते हैं। श्री सिंह की इस उदारता से क्षेत्र में उनके प्रति सम्मान और आभार की भावना गहरी हो गई है।