जमानिया। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से समाजसेवी मनोज पाण्डेय उर्फ मनोज बाबा के नेतृत्व में मंगलवार को तीसरे चरण में 140 कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
समाजसेवी मनोज बाबा ने 7 जनवरी से गरीबों में कंबल वितरण का अभियान शुरू किया है। पहले चरण में गाजीपुर सदर और दूसरे चरण में नगसर, गगरन, पचोखर, दिलदारनगर, भदौरा, करहिया‚ बारा और गहमर के विभिन्न गांवों में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए थे। तीसरे चरण में जमानिया क्षेत्र के ढढनी भानमल राय, बेटाबर, मेदनी चक नंबर 2, सब्बलपुर, देवरिया, खिजिरपुर, मथारे, जमानिया कस्बा, जमानिया स्टेशन और बरूईन गांवों में गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए। मनोज पाण्डेय ने कहा कि समाज की सेवा करना ही उनका उद्देश्य है, और ठंड के इस मौसम में गरीबों को राहत देना सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की बात कही। इस अवसर पर विरेन्द्र नाथ तिवारी, राकेश चन्द्र ओझा, राजू शर्मा, अशोक यादव, पंकज तिवारी, राम मनोज त्रिपाठी, विनोद सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे। उनके सहयोग से यह वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।