![147 (5)](https://news.zamania.in/wp-content/uploads/2025/02/147-5.jpeg)
गाजीपुर। जिले में कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने और जनसुनवाई को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने अपने कार्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनसुनवाई की। इस दौरान कई फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें बड़ी संख्या में नोनहरा थानाक्षेत्र से आए शिकायतकर्ता शामिल थे।
जनसुनवाई के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए, जिनमें त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए थी, लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण फरियादियों को न्याय नहीं मिल सका। लगातार बढ़ती शिकायतों और पुलिस की निष्क्रियता को देखते हुए एसपी ने संबंधित मामलों की समीक्षा की। समीक्षा के बाद एसपी ने नोनहरा थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए। एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए और पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान जिले के अन्य थाना क्षेत्रों से भी फरियादी पहुंचे, जिनकी शिकायतों पर एसपी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी ने भरोसा दिलाया कि जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे और जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।