चौपाल लगाकर एसपी ने पढ़ाया पाठ

चौपाल लगाकर एसपी ने पढ़ाया पाठ

जमानियां। आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए शनिवार को कोतवाली परिसर में एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने चौपाल लगाकर प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने का पाठ पढ़ाया। इस दौरान कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

एसपी श्री सिंह ने प्रत्याशियों को कहा कि चुनाव कि तारीखों कि घोषणा हुई है उसी दिन से आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रवर्तन में है और प्रत्येक व्यक्ति को आचार संहिता का अनुपालन करना होगा। किसी भी सरकारी एवं सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर बैनर आदि लगाना प्रतिबंधित है। यदि निजी मकानों पर मकान स्वामी कि सहमति से ही पोस्टर लगा सकते है। कहा कि वाॅल राइटिंग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके साथ ही मतदाताओं को किसी प्रकार का लालच, प्रलोभन और दावत पार्टी नहीं दी जाएगी और न ही किसी प्रकार का वस्तु‚ पैसा‚ शराब आदि का वितरण करें। यदि शिकायत मिली तो संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाएंगे।अवैध शराब का वितरण अथवा स्टॉक करते कोई पाया जाता है तो उसके विरुद्ध गुंडा एक्ट सहित कुर्क करने की कार्रवाई भी की जाएगी। कहा कि प्रत्याशी किसी भी अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को एजेंट न बनाये। पूर्व के चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों कि लिस्ट तैयार है और उनके विरुद्ध धारा 143 के तहत कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार कि गुंडागर्दी‚ बदमाशी‚ कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  उन्होंने चेताया कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें न करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहे। इस अवसर पर एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप सिंह‚ सीओ हितेन्द्र कृष्ण‚ कोतवाल रीवन्द्र भूषण मौर्य‚ राजेन्द्र बनवासी‚ बसंत यादव‚ रामाशीष यादव‚ अनिल यादव‚ संतोष मौर्य आदि मौजूद रहे।